दुल्हन लेने जा रहा दुल्हा बैठा अनशन पर

ख़बर शेयर करें -

ऐसा आपने बहुत कम देखा होगा कि दुल्हन लेने जा रहा दुल्हा बीच रास्ते में बारात को छोड़कर धरना प्रदर्शन में शामिल हो जाए, लेकिन नैनीताल जिले में ऐसा ही कुछ हुआ है, यहां बारात लेकर दुल्हन लेने जा रहा एक दूल्हा बीच रास्ते में बारात को छोड़कर कुछ देर के लिए धरना प्रदर्शन में शामिल हो गया।आपको बता दें की हैड़ाखान से लेकर रीठासाहिब तक करीब 200 गांवों की सड़क 15 नवंबर के बाद से बंद पड़ी है। ऐसे में हजारों ग्रामीणों को संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है।लोक निर्माण विभाग काफी मशक्कत के बाद भी अभी तक सड़क को वाहनों के चलने लायक नहीं बना पाया है, इस सड़क पर भूस्खलन की स्थिति को देखते हुए लोक निर्माण विभाग यहां पहाड़ी के ट्रीटमेंट के बाद ही सड़क को दुरुस्त करने का हवाला दे रहा है, इसी को देखते हुए यहां पर विपक्षी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सड़क खोलने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन में बैठे हुए हैं।मंगलवार को यहां हो रहे धरना प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी शामिल हुए, इसी दौरान वहां से एक बारात गुजर रही थी। सड़क संपर्क बहाल नहीं होने के कारण बारात पैदल ही दुल्हन के घर जा रही थी, ऐसे में सड़क ना खुलने से परेशान दूल्हे ने भी कुछ समय के लिए बारात को छोड़कर धरना प्रदर्शन में शिरकत की।जिसके बाद यह खबर आग की तरह शहर में फैल गई और हर ओर इसकी चर्चा होने लगी। दूल्हे राहुल ने कहा कि सड़क लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है। अभी भी सड़क ठीक होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। लिहाजा उसको दुल्हन को लेने 5 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करना है। इसके बाद दूल्हा राहुल भी कांग्रेस के धरने को समर्थन देने के लिए धरना स्थल पर आ पहुंचा और जल्द से जल्द सड़क खोले जाने की मांग करने लगा।