स्मैक तस्करों पर बागेश्वर पुलिस का प्रहार,4.36 ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर ‌। नशा तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए बागेश्वर पुलिस की एस ओ जी टीम ने 04.36 ग्राम स्मैक के साथ 02 लोगों को गिरफ्तार किया है। /ए0एन0टी0एफ0/एस0ओ0जी0 टीम को निर्देशित किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर/ऑपरेशन अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में एएनटीएफ/एसओजी टीम द्वारा आज मंगलवार को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थो की चैकिंग के दौरान एआरटीओ आफिस के पास ताकुला रोड बागेश्वर पर अभियुक्त भूपेन्द्र सिंह दानू निवासी- कठायतबाड़ा उम्र 25 वर्ष के कब्जे से 1.78 ग्राम स्मैक व ललित सिंह दानू निवासी- धूर, थाना कपकोट, उम्र 24 वर्ष के कब्जे से 2.58 ग्राम स्मैक बरामद कर (कुल बरामद स्मैक 04.36 ग्राम) उक्त दोनों के विरुद्ध थाना कोतवाली बागेश्वर में मु0अ0 संख्या 42/2023 धारा 8/21 NDPS act पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय बृजवाल पुलिस कार्यालय बागेश्वर ,हेड कांस्टेबल राजभानु बिष्ट (SOG),कांस्टेबल रमेश सिंह (NNTF),कांस्टेबल इमरान खान। (SOG) ,चालक राजेन्द्र कुमार (SOG) आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.