शर्मनाक: भागीरथी नाले में मिला नौ माह की कन्या का भ्रूण, पुलिस जांच में जुटी

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत भागीरथी नाले में एक नौ महिने की कन्या का भ्रूण मिला। इस घटना के बाद एक बार फिर मां की ममता शर्मसार हुई है। लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने भ्रूण को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल ले गए। जहां उसका पोस्टमार्टम होगा।सरकार बेटियों को बचाने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चला रही है। साथ ही कन्या भ्रूण हत्या न हो इसके लिए कड़े से कड़े कानून बना रही है। गर्भ में पल रहे शिशु की लिंग जांच करने पर सख्त कानून तक बना दिया है, लेकिन इसके बावजूद भी कन्या भ्रूण हत्या नहीं रुक रही है।

गुरुवार को जिला मुख्यालय के भागीरथी गधेरे में एक नौ महीने की कन्या का भ्रूण मिला। इसकी सूचना लेागों ने पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लिया और जिला अस्पताल में ले गई। यहां इसका पोस्टमार्टम किया गया। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि भ्रूण किसका है इस बात की जांच की जा रही है। दोषी का पता चलने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर मां की ममता को शर्मसार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई,LIU दरोगा समेत कांस्टेबल हिरासत में