(शाबाश कृतिका) बागेश्वर की कृतिका बोरा ने बढ़ाया जिले का मान,जैवलिन थ्रो की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्राप्त किया प्रथम स्थान

ख़बर शेयर करें -

राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज गरुड़ की छात्रा कृतिका बोरा ने प्रदेश स्तरीय जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि पर शिक्षा जगत में खुशी की लहर है। शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने कृतिका को बधाई दी है।

राइका गरुड़ के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। हल्द्वानी में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राइका गरुड़ की छात्रा कृतिका बोरा ने जैवलिन थ्रो में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनका चयन नेशनल के लिए हो गया है। इससे विद्यालय परिवार समेत पूरा जनपद गौरवांवित हुआ है। कृतिका की इस उपलब्धि पर मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सौन, खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता, राइका गरुड़ के प्रधानाचार्य डीएस पछाई, खेल समन्वयक भूपाल अल्मिया, ब्लाक क्रीड़ा समिति के पूर्व अध्यक्ष नंदन सिंह अल्मिया, स्वीप के नोडल अधिकारी उमेश जोशी, बीआरपी भुवन भट्ट, देवेंद्र मेहता, मोहन जोशी, सीएस बड़सीला, गिरीश नेगी, मदन मोहन पांडे, सुंदर नेगी, डीके नेगी, भुवन बोरा, सतीश भट्ट, राहुल खुल्बे, गोपाल दत्त पंत, जीवन दोसाद, महेश पंत, शंकर टम्टा, नीरज पंत, डीएल वर्मा, प्रेमा भट्ट, सोनिया गौरव, नीता अल्मिया, बबीता बिष्ट, ममता जोशी आदि ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है