बागेश्वर। रेडक्रॉस स्वयंसेवी और पूर्व नगर व्यापार मंडल महामंत्री देवेंद्र अधिकारी ने रक्तदान कर बुजुर्ग महिला के इलाज में मदद की।
सोसाइटी के जिला सचिव आलोक पांडे ने बताया रेडक्रॉस सोसायटी लगातार मानवता की पीड़ा कम करने का काम कर रही है। सोसाइटी के सदस्य संजय कुमार टम्टा को जानकारी मिली कि जिला अस्पताल में भर्ती हरसीला निवासी दानुली देवी उम्र 70 वर्ष को खून की कमी के चलते एबी पॉजिटिव रक्त की जरूरत है। उनके द्वारा त्वरित रूप से रेडक्रॉस के सदस्य देवेंद्र अधिकारी से संपर्क किया गया। देवेंद्र अधिकारी ने जिला अस्पताल के रक्तकोष में पहुंचकर एक यूनिट रक्तदान कर बुजुर्ग महिला की मदद की। जिला सचिव पांडेय ने जिले के अधिकाधिक लोगों से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की है।