कृषि अधिकारी के घर हुई फायरिंग का पुलिस ने किया खुलासा, गोली चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। शनिवार की रात जिले के मुख्य कृषि अधिकारी के घर फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे मेहनरबूंगा समण मंदिर के समीप से पकड़ा। आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा मय खोखा कारतूस भी बरामद किया गया।
सोमवार को एसपी हिमांशु वर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी वाहन चालक है और मुख्य कृषि अधिकारी की गाड़ी चलाता था। आरोपी के खिलाफ मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा ने जान से मारने की नीयत से चौरासी स्थित उनके कमरे के बाहर से गलीगलौज करते हुए गोली चलाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। जिसके आधार पर आरोपी उमेश सिंह कनवाल पुत्र दीवान सिंह, उम्र 39 साल, निवासी ढूंगा पाटली, मालता, बागेश्वर के खिलाफ धारा 307 और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच एसआई प्रहलाद सिंह को सौंपी गई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पूर्व से भी पुलिस में अपराधिक मामले दर्ज हुए हैं।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.