बीती रात हुई बारिश से कपकोट क्षेत्र में आपदा जैसे हालात, विधायक सुरेश गढ़िया ने किया स्थलीय निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। बीती रात हुई बारिश से कपकोट तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत खारबगड़, बूरमौला, हरसिग्याबगड़, नौकोड़ी सहित आस पास के ग्राम सभाओं में आपदा जैसी स्थिति पैदा हो गई। जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल के मुताबिक कपकोट क्षेत्र में 75 mm बारिश दर्ज की गई। आज विधायक सुरेश गढ़िया ने प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने विभिन्न आपदा ग्रस्त स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुए नुक़सान का ज़ायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी से वार्ता कर अतिशीघ्र पीड़ित परिवारों को राहत प्रदान करने हेतु तत्काल समुचित प्रबंध करने के दिशा-निर्देश दिए।



स्थलीय निरीक्षण के दौरान ग्राम सभा खारबगड़ में मनुली देवी के पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त आवासीय मकान एवं कविंद्र सिंह बढ़ती के क्षतिग्रस्त घर का जायजा लेकर राजस्व विभाग की टीम को तत्काल उनके रहने एवं दैनिक उपयोग की सामग्री मुहैया करवाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  दो दिवसीय कोट भ्रामरी मेले का भव्य आगाज, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ



इस दौरान मंडल अध्यक्ष हरीश कोरंगा जी, बहादुर खाती जी, क़ानूनगो त्रिभुवन बोरा, राजस्व उपनिरीक्षक किशन नाथ , भूपेश सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

विधायक ने क्षेत्रवासियों से अनावश्यक यात्रा न करने और सतर्क रहने और किसी भी अनहोनी की स्थिति में आपातकालीन नंबरों पर संपर्क करने की अपील की है।