बागेश्वर में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान, उपचुनाव में 55.44 प्रतिशत पड़े वोट, आठ सितंबर को निकलेगा परिणाम

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। विधानसभा उपचुनाव में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक 188 मतदान केंद्रों में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि सभी मतदान केदो में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ और कुल 55.4% वोट पड़े हैं। 

1673 पोस्टल बैलट भी जिला निवास कार्यालय पहुंच गए हैं। जिनका कुल मतदान प्रतिशत में जुड़ना बाकी है। वही मतदान 56 होने के बाद पोलिंग पार्टियों के डिग्री कॉलेज पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। देर रात तक सभी पोलिंग पार्टियों डिग्री कॉलेज में पहुंच जाएगी।
  विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा के प्रत्याशी पार्वती दास और कांग्रेस के प्रत्याशी बसंत कुमार के बीच सीधा मुकाबला है। उत्तराखंड क्रांति दल के अर्जुन देव उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भागवत कोहली और समाजवादी पार्टी के भगवती प्रसाद त्रिकोटी ने भी चुनाव लड़ा है। 8 सितंबर को होने वाली मतगणना के बाद यह पता चल पाएगा कि उपचुनाव में जनता ने किस पर मतों के जरिए अपनी कृपा बरसाई है।