कपकोट के पंकज बने सेना में अफसर

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। कपकोट तहसील क्षेत्र के बड़ेत निवासी पंकज बड़ती लेफ्टिनेंट बन गए हैं। देहरादून में हुए पासिंग आउट परेड के बाद वह सेना का अंग बने। उनके पिता मान सिंह बड़ती और माता उमा देवी ने उन्हें स्टार लगाए। उनकी उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।
  पंकज सिंह बड़ती का जीवन पहाड़ के अन्य युवकों की तरह ही था, लेकिन वह पढ़ने में बचपन से ही मेधावी था। उसके पिता असम राइफल्स में नायब सूबेदार के पद पर आसाम में तैनात हैं, जबकि माता उमा देवी गृहिणी हैं। पंकज की प्राथमिक शिक्षा मां ठाकुरे स्कूल कपकोट से की। 12वीं तक की शिक्षा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से ली। कॉलेज की पढ़ाई हल्द्वानी से करने के बाद उन्होंने सीडीएस की प्रवेश परीक्षा पास की। डेढ़ साल की ट्रेनिंग के बाद वह सेना में अधिकारी बन गए।