नौलिंग मंदिर खुनौली में भागवत कथा एक से

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। श्री नौलिंग मंदिर खुनौली में एक जून से भागवत कथा होगी। मंदिर में कथा की तैयारियां शुरू हो गई है भागवत कथा सात जून तक चलेगी। व्यास आचार्य पूरन पांडेय कथा का सार बताएंगे। परायण पर हवन और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
बता दें कि खुनौली में नौलिंग देवता का बहुत प्राचीन मंदिर है। मंदिर का जीर्णोद्धार पूर्व प्रधान खुनौली स्व. गोपाल दत्त कांडपाल ने कराया था। उन्हीं की इच्छा अनुसार परिजन उनकी याद में कथा का आयोजन कर रहे हैं।
आयोजक धना देवी जी ने समस्त भगवत प्रेमियों, क्षेत्र और जनपद वासियों से इस कार्यक्रम में भागीदारी करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  छह महीने बाद खुले श्री बदरीनाथ धाम के कपाट, 20 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन