हाईस्कूल में आनंदी एकेडमी, इंटरमीडिएट में महर्षि के छात्र ने किया जिला टॉप

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। सीबीएसई परीक्षा परिणाम घोषित हो गए हैं। जिले के विद्यार्थियों ने परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर अपने अपने विद्यालयों का नाम रोशन किया है।


हाईस्कूल के जिला टॉपर आनंदी एकेडमी के छात्र चंद्रप्रकाश खेतवाल को 97.2 प्रतिशत अंक हासिल हुए। जिम कार्बेट स्कूूल के प्रशांत लोहुमी ने 97 प्रतिशत और जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार की छात्रा कोमल बिष्ट ने 96.2 प्रतिशत अंक ह‌ासिल किए। सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों ने परीक्षा परिणाम पर खुशी जताई है। 

यह भी पढ़ें 👉  संवेदनशील मार्गों पर जेसीबी मशीन और ऑपरेटर तैनात करने के निर्देश


इंटरमीडिएट के महर्षि विद्या मंदिर के छात्र लोकेश मेहरा ने 95 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय के साथ ही जिला भी टॉप किया। जवाहर नवोदय विद्यालय की तमन्ना जोशी ने 94.4 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय टॉप किया, जबकि जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल के हितेश ‌बिष्ट 93.8 प्रतिशत अंक के हासिल कर विद्यालय में टॉपर रहे, जबकि जिले में तीसरा स्थान किया।