जल पुलिस की जाबांजी, किशोरों को डूबने से बचाया (वीडियो)

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। हरिद्वार में मां गंगा में स्नान करने के दौरान दो किशोर तेज लहरों में बहने लगे। किशोरों को बहता देख वहां स्नान करने आए लोगों के हाथपैर फूल गए, लेकिन जल पुलिस के जवानों ने तेज लहरों से दोनों किशोरों को सकुशल बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई।

जल पुलिस ने कांवड़ घाट क्षेत्र एवं कांगड़ा घाट से किशोरों को डूबने से सकुशल बचाया है ,जबकि एक युवक को प्रेमनगर आश्रम के पास से गंगा से बचाया है । जल पुलिस के जवान विक्रांत, कुलतार, किशन व सनी ने अंकुश (17) निवासी इन्द्र कॉलोनी जिला रोहतक हरियाणा को और गोविंद शर्मा (17) निवासी बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद, हरियाणा को डूबने से बचाया है। जबकि प्रेम नगर आश्रम के निकट एक युवक के पुल पर फंसने पर उसे पीआसी के जवानों ने सकुशल बचाया।

यह भी पढ़ें 👉  गंगनाथ मंदिर बग्याली में चल रही भागवत कथा,भारी संख्या में उमड़े श्रद्धालु
Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.