जारी है बेमौसम बारिश का दौर, कहीं झमाझम बरस रहे मेघ, कहीं बारिश के बने आसार

ख़बर शेयर करें -



देश के कई राज्यों बेमौसम बारिश बारिश हो रही है। इस बारिश से जहां मैदानी क्षेत्रों में मौसम सुहावना बना हुआ है, वहीं पहाड़ी इलाकों में लोग गर्मी के दिनों में ठंड का अहसास कर रहे हैं। मंगलवार को भी कई इलाकों में आंधी तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि के आसार बने हैं।
मंगलवार सुबह की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हुई है। यहां मंगलवार तड़के तेज हवा के साथ कई इलाकों में तेज बारिश शुरु हो गई। कई इलाकों में बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ ही तेज बारिश हुई है। इससे मौसम के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश के आसार बने हैं।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण अभी ये बेमौसम बारिश हो रही है। आज भी लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं। वहीं कई जगहों पर छिटपुट हिमपात भी हो सकती है। आज उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।