उत्तराखंड बनने के बाद हुई सभी नियुक्तियों की हो जांच: विधायक

ख़बर शेयर करें -

टिहरी। टिहरी से भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद राज्य के विभिन्न विभागों में हुई सभी नियुक्तियों की जांच होनी चाहिए। भर्तियों में धांधली की शिकायतों की न केवल निष्पक्ष जांच की जाए, बल्कि दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई भी हो।

टिहरी विधायक उपाध्याय ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदेश में भर्तियों में हुई धांधली के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा कि अलग राज्य बनने के बाद से अब तक हुई भर्तियों की जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कानूनन कार्रवाई होनी चाहिए।