अंतरराष्ट्रीय टनल एक्सपर्ट दिखाएंगे मजदूरों को बाहर निकालने की राह, सिलक्यारा पहुंचे अर्नोल्ड डिक्स

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को अब तक बाहर नहीं निकाला जा सका है। नौ दिनों से फंसे  41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकलने के लिए अब अंतरराष्ट्रीय स्तर के टनल एक्सपर्ट प्रफेसर अर्नोल्ड डिक्स की मदद ली जा रही है। एक्सपर्ट डिक्स यहां पहुंच चुके हैं। उन्होंने सभी को जल्द सुरक्षित बाहर निकालने की बात कही है।

दुनियाभर में भूमिगत सुरंगों के निर्माण और जोखिम से निपटने की काबलियत रखने वाले अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ प्रो. डिक्स ने सिलक्यारा पहुंचकर  सुरंग के अंदर और बाहर का निरीक्षण, बचाव कार्य मे जुटी एजेंसियों से बातचीत की है। डिक्स ने भरोसा दिया कि श्रमिकों को जल्द सुरक्षित बचा लिया जाएगा।रेस्क्यू अभियान के समन्वय नोडल अधिकारी और सचिव डॉ. नीरज खैरवाल, एनएचएआईडीसीएल के एमडी महमूद अहमद, निदेशक अंशु मनीष खलखो,  डीएम अभिषेक रूहेला ने टनल विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स के साथ विचार विमर्श कर रेस्क्यू अभियान की रणनीति पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भी कांवड़ यात्रा रूट में ठेली और दुकानों पर लगानी होगी नेम प्लेट: सीएम धामी