भारतीय क्रिकेट कप्तान ने क्रिकेट के सभी फार्मेट से लिया सन्यास

ख़बर शेयर करें -

भारत की महिला क्रिकेटर मिताली राज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास का एलान कर दिया है। उन्होंने ट्वीटर पर इतने वर्षों तक समर्थन और प्यार के लिए फैन्स का आभार जताया है। मिताली ने 23 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने खेल का लोहा मनवाया और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। मिताली ने छह विश्व कप में खेले हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड में संपन्न हुई विश्व कप प्रतियोगिता में भी उन्होंने टीम की कमान संभाली थी।

1999 में 16 साल की उम्र में भारत के लिए पहला वनडे मैच खेलने वाली मिताली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। साल 2006 में लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था।
मिताली ने भारत के लिए 12 टेस्ट, 231 वनडे और 89 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 7,805 रन बनाए जो रिकॉर्ड है। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाली पहली भारतीय और दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कमलेश तिवारी को मिलेगा गुरु द्रोणाचार्य पुरस्कार, बागेश्वर जिले के लिए गौरव का पल
Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.