असों गांव में फिर धमका गुलदार, गुलदार की धमक से दहशत में ग्रामीण

ख़बर शेयर करें -


बागेश्वर। कफलीग़ैर तहसील के असों गांव में महिला को निवाला बनाने के बाद गुलदार की धमक बढ़ गई है। रविवार को सुबह और शाम दो बार गांव में गुलदार के दिखाई देने से लोगों में दहशत है। हालांकि वन विभाग ने गांव में पिंजरा लगा दिया है और विभाग की टीम गांव में गश्त भी कर रही है।
रविवार की सुबह मल्लाकोट गांव में सुबह करीब 5 बजे गुलदार एक कुत्ते पर झपट गया। लोगों ने शोरगुल कर उसे भगाया। वहीं शाम को भी गुलदार अंधेरा होने से पहले ही गांव में धमक गया। जिला पंचायत सदस्य चंदन सिंह रावत ने बताया कि गुलदार के हमले के बाद गांव में 4 सोलर लाइट लगा दी गई हैं। लोगों को सतर्क रहने को कहा जा रहा है। इधर, रेंजर श्याम सिंह करायत ने कहा कि वह टीम के साथ गांव में मौजूद हैं। गुलदार की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।