जिले में भालू की बढ़ती धमक, बुजुर्ग पर घात लगाकर किया हमला

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। धरमघर क्षेत्र के बास्ती गांव में फिर भालू का हमला हुआ है। बास्ती गाँव के बुजुर्ग हर सिंह को घर के पास ही भालू ने घात लगाकर हमला कर दिया। हर सिंह घर के पास काम कर रहे थे तभी भालू ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। बास्ती के ग्राम प्रधान केदार महरा ने बताया कि घटना साढ़े नौ बजे के करीब की है जब भालू ने उन पर हमला कर दिया। उसके बाद चीख पुकार मचने के बाद भालू बुजुर्ग को घायल कर जंगल की ओर भाग गया।

वही ग्रामीणों ने तत्काल बुजुर्ग को इलाज के लिए सड़क तक पहुँचाया। वही प्रभागीय वनाधिकारी के आदेश के बाद रेंजर भी घटना स्थल रवाना हो गए हैं। घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है।वही घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है।प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बाग़री ने बताया कि सूचना मिलते ही रेंजर को मौके पर भेजा गया है, घायल के इलाज के लिए एम्बुलैंस भेजी गई है। घायल के उचित इलाज के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। वही गत माह भी एक बुजुर्ग को भालू ने हमला कर घायल कर

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.