14 टेबल में होगी उपचुनाव की मतगणना, चार रिजर्व टेबल लगेंगी

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। विधानसभा उप चुनाव में मतदान के साथ ही मतगणना की तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। शनिवार को मतगणना कार्मिको का जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल की मौजदूगी में प्रथम रेंडमाईजेशन किया गया। उप निर्वाचन की मतगणना डिग्री कॉलेज में होगी। मतगणना 14 टेबलों में होगी, चार टेबल रिजर्व में लगायी गयी है। मतों की गिनती के लिए 18 मतगणना सुपरवाइजर, 19 मतगणना सहायक और 23 मतदान माइक्रो आब्जर्वर समेत कुल 60 कार्मिक लगाए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा उप निर्वाचन में मतगणना को दो कक्ष तैयार किए गए है तथा कक्षों में बैरिकेडिंग सीसीटीवी लगाने के साथ ही ऑनलाइन डाटा फिडिंग को इंटरनेट का भी संयोजन किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीएस इमलाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, लीड बैंक अधिकारी एनआर जैहरी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र आर्या आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  इंटर में ललित रहे टॉपर, हाईस्कूल में निकिता, अंकित, हर्षित ने किया टॉप