देहरादून की मशहूर लड़की – पंजाब की स्टार VJ Aman को हाल ही में अपनी पहली फिल्म Bhootni De के जरिए सफलता मिली और अब नई रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपनी पहली फिल्म की सैलरी Aashman Foundation को चैरिटी में दे दी है।
मूल रूप से देहरादून की रहने वाली अमन एक रेडियो जॉकी हैं। उन्होंने रेडियो के साथ साथ पंजाबी टीवी धारवाहिकों में भी का किया है। जी जैसे बड़े चैनल के साथ उन्होंने काम किया और अब पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म भूतनी दे से छा गयी हैं।
इस मौके पर VJ Aman ने मीडिया से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्में देखना पसंद है और उनमें एक्टिंग करने के लिए वो एक्साइटेड हैं। अमन ने UKSANGAM.IN से बातचीत में बताया कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म की पूरी सेलेरी आसमान फाउंडेशन नाम की एक संस्था को दे दी है। उन्होंने बताया कि ये संस्था गरीब बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए काम करती है। उन्होंने फिल्म के बारे में बताया कि फिल्म एक हॉरर कॉमेडी के ऊपर आधारित है | फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म चौपाल पर लॉन्च हो चुकी है |
फिल्म के निर्देशक Rishabh Srivastav है | फिल्म के निर्माता Nitin Garg ने बताया कि इंडस्ट्री में आउटसाइडर्स को घुसने नहीं दिया जाता है यह उनकी एक नई पहल है इंडस्ट्री में। उन्होेंने बताया कि वो ऐसे कलाकारों को मौका देंगे जो इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। और जिनको फिल्म निर्माता निर्देशक कम ही मौके दे रहे हैं।