बागेश्वर। जिले में भारी मानसूनी बारिश खास तौर पर कपकोट में देखने को मिली है सुबह 8बजे की रिपोर्ट के अनुसार कपकोट में 170 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई है वहीं गरुड़ में 25 और बागेश्वर विकासखंड में 6 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई है कपकोट में अत्यधिक वर्षा होने के चलते सरयू नदी के जल स्तर में भी बहुत इजाफा देखने को मिला है नदी में पानी बढ़ने के चलते सरयू किनारे घाट के ऊपर भी पानी बढ़ गया सरयू नदी का जल स्तर 867.30mm पहुंच गया जबकि अलार्म लेबल 869.70mm है। और डेंजर लेबल 870.70mm है ,वही गोमती नदी का जल स्तर भी 863एम है जबकि इस नदी का अलार्म लेबल 869.70mm और डेंजर लेबल 870.70mm है ,इस रिपोर्ट में देखा जा सकता है की सरयू नदी के जल स्तर में भी तेजी के साथ इजाफा देखने को मिल रहा है।
Related Articles
विकास कार्यालयों में न अभिलेखों का सही रखरखाव, ना ही सफाई की उचित व्यवस्था, डीएम ने जताई नाराजगी
11 Sep, 2024
दो दिवसीय कोट भ्रामरी मेले का भव्य आगाज, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ
10 Sep, 2024