आफत बनकर बरसी बारिश, सौंग-मुनार में अतिवृष्टि से भारी नुकसान, कई सड़कें बंद

ख़बर शेयर करें -

हालात का जायजा लेने रवाना हुए विधायक
बागेश्वर। जिले में बारिश आफत बनकर बरस रही है। कपकोट तहसील क्षेत्र मानसूनी बारिश से सर्वाधिक प्रभावित हो रहा है। क्षेत्र में शुक्रवार की रात से हो रही बारिश से काफी नुकसान की सूचना है। सौंग मुनार क्षेत्र में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। पहाड़ पर हुए भूस्खलन से निकलने वाला मलबा बाजार में भर गया है, जबकि कई बोल्डर भी बाजार में गिर गए हैं। वहीं क्षेत्र की कई सड़कों पर यातायात ठप हो गया है। पेयजल योजनाओं को भी नुकसान हुआ है क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया हालात का जायजा लेने के लिए कपूर से रवाना हो गए हैं।
इस वर्ष मानसूनी बारिश की शुरुआत से ही जिले के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। विगत 29 जून को कपकोट के असों, बसकूना, सीमा आदि क्षेत्रों में अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ था। बारिश से सड़क ध्वस्त हो गई। बिजली पानी की लाइनों को नुकसान हुआ। कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। विगत दिनों गरुड़ तहसील के लाहुरघाटी क्षेत्र में अतिवृष्टि के बाद करीब आधा दर्जन गांव में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। क्षेत्र में भी आधा दर्जन से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए और बिजली पानी की लाइनों को नुकसान हुआ। सड़कें भी टूट गई थी। लगातार हो रही अतिवृष्टि की घटनाएं लोगों को परेशान कर रही हैं।