भीषण आग में जिंदा जल गए चार लोग, छह मजदूर झुलसे, करोड़ों का सामान जलकर खाक

ख़बर शेयर करें -

बरेली में अशोका फोम फैक्ट्री में भीषण आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया। आग में चार मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई और छह लोग झुलस गए। आग की वजह से फैक्ट्री में रखा करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया है। आग कैसे लगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। रेस्क्यू में लगी टीमों ने देर रात कंकाल में तब्दील शव फैक्टरी के अंदर से निकाले। आग में झुलसे छह मजदूरों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद डीएम शिवाकांत द्विवेदी भी घटनास्थल पहुंचे। जेड़ गांव के पास एक फैक्टरी में गद्दे के लिए फोम बनाया जाता है। फैक्टरी में शाम करीब सात बजे तेज धमाके के साथ एक हिस्से में आग लग गई और लोहे के एंगलों पर टिकी फैक्टरी भवन की छत ढह गई। लपटें देखकर कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। परसाखेड़ा, बरेली और फरीदपुर से फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। धमाका इतना तेज था कि आसपास के गांवों के लोग भी मौके पर पहुंच गए। देर रात तक पुलिस-प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। झुलसे लोगों को एंबुलेंस से बरेली भेजा गया है। सूचना पर सीएफओ, एफएसओ, सीओ फरीदपुर गौरव सिंह के साथ जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी व एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी घटनास्थल पहुंच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.