वन विभाग कैमरे और पिंजरा लगातार करता रहा इंतजार, वनकर्मियों को छकाकर गांव में टहलता रहा गुलदार (देखें सीसीटीवी फुटेज)

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। कफलीग़ैर के असों गांव में गुलदार की धमक बढ़ती जा रही है। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने ट्रैप कैमरे और पिंजरा लगाया है, लेकिन गुलदार आराम से लोगों के घर की छत और आंगन में टहल रहा है। रात को गश्त कर रहे वन विभाग के कर्मचारियों की आंखों में धूल झोंकते हुए गांव के एक व्यापारी के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।


असों गांव में बुजुर्ग महिला को निवाला बनाने के बाद गुलदार लगातार गांव में धमक रहा है। ग्रामीण गोपाल सिंह असवाल ने बताया कि गुलदार सोमवार की रात उनके घर की छत और आंगन में घूमता रहा। गुलदार की गतिविधियां सीसीटीवी में कैद हो गईं। इधर रेंजर श्याम सिंह करायत ने कहा कि वन विभाग की टीम गांव में मुस्तैद है। गुलदार को पिंजरे में कैद करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.