किरोड़ा नाले के बहाव की चपेट में आकर पलटी स्कूल बस, दो घायल (वीडियो)

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिले में बारिश के कारण सड़को पर चलते वाहन भी सुरक्षित नहीं हैं। मंगलवार को पूर्णागिरि मार्ग स्थित किरोड़ा नाले में स्कूली बच्चों को लेने जा रही बस तेज बहाव के कारण पलट गई। बस में सवार चालक कमलेश कार्की और परिचालक को चोट आई है। दोनों का सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। गनीमत रही कि बस में स्कूली बच्चे सवार नहीं थे। जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। ग्रामीणों के मुताबिक बारिश के बाद नाला उफान पर था। बस चालक उफनते नाले के बीच वह बस को ले लाया।। नाले के तेज बहाव में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में स्कूल बस का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। जेसीबी की मदद से स्कूल बस को खाई से निकाल लिया गया है। इधर, नाला उफान पर होने की वजह से फिलहाल पूर्णागिरि मार्ग पर यातायात भी बंद किया गया है। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.