पवित्र अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, पांच की मौत, कई लापता

ख़बर शेयर करें -

पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के बाद पानी बढ़ने से पांच लोगों की मौत हो गई है। बादल फटने से भरी नुकसान होने की आशंका है। मौके पर हजारों श्रद्धालु फंस गए हैं। सेना, पुलिस, आइटीबीपी, एनडीआरएफ, एसआरटीपी के जवान राहत कार्यों में जुटे हैं। रात होने से राहत कार्यों में दिक्कत हो रही है।

बादल फटने में घायल हुए लोगों को अस्पताल व चिकित्सा शिविरों में पहुंचाया जा रहा है। कश्मीर रेंज के आईजी विजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम को हुई घटना में अब तक पांच लोगों की मौत हुई है। कुछ लंगर और तंबू बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। घायलों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है। मौके पर कुछ यात्री फंसे हुए हैं।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.