मेले के दौरान मनमाना किराया वसूलने पर होगी कार्रवाई, बाजार क्षेत्र में टैक्सियो का प्रवेश रहेगा बंद

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले और राज्य के बड़े आयोजन उत्तरायणी मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। मंगलवार को सीओ शिवराज सिंह राणा ने आगामी उत्तरायणी मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर कोतवाली में मेला कमेटी, व्यापार मण्डल व टेक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर मेले में आने वाली समस्याओं/व्यवस्थाओं आदि के बारे में वार्ता की गई। टेक्सी यूनियन के पदाधिकारियों को रुट डायवर्जन के सम्बंध में अवगत कराया गया। सभी से आगामी मेले को शांतिपूर्ण रूप से बनाने की अपील की गई। यातायात निरीक्षक जगदीश ढकरियाल ने नगर क्षेत्र में आगामी उत्तरायणी मेले के दृष्टिगत मेले के दौरान वाहनों को पार्क किए जाने के लिए निर्धारित पार्किंग व्यवस्थाओं को आम जनमानस, टैक्सी ड्राइवरों को मेले के दौरान वाहनों की पार्किंग सम्बंधित रुट से अपने वाहन को ले जाने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उपस्थित जनता टैक्सी ड्राइवरों को यातायात के नियमों का पालन करने,वाहन चलाते समय नशे का न सेवन ना करने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने की बात कही।

पुलिस ने उत्तरायणी मेले के दौरान यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है। बाजार में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। कपकोट, कांडा, गरुड़ तथा नदीगांव मार्ग पर चलने वाले वाहन वाय पास होते हुए जाएंगे। सीओ शिवराज सिंह राणा ने टैक्सी चालकों को आगाह किया कि यात्री से मनमाना किराया नही वसूला जाए, शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। व्यापारियों से भी नगर में शांति बनाए रखने तथा बाहर से आने वाले व्यापारियों तथा मेलार्थियों को सहयोग देने की अपील की है।