बागेश्वर। लोकसभा चुनाव का शोर शुरू हो गया है निर्वाचन विभाग सत प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य से स्वीप के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहा है। जागरूकता अभियान के तहत नई-नई गतिविधियां कराई जा रही है। ऐसी ही एक अनूठी गतिविधि के तहत स्वीप की टीम ने एक विवाह समारोह में पहुंचकर दूल्हा, दुल्हन को घर गृहस्थी के सात वचनों के साथ आठवें वचन के रूप में अनिवार्य रूप से मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी करने का संकल्प दिलाया।
नगर के मंडलसेरा में निर्वाचन विभाग के जिला आईकॉन/वृक्ष पुरुष किशन सिंह मलडा की भतीजी मनीषा और आकर्षित का विवाह था। इस दौरान स्वीप टीम के सहायक नोडल अधिकारी आलोक पांडेय के नेतृत्व में अन्य सदस्य वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। जहां उन्होंने जयमाला के दौरान दूल्हा और दुल्हन को आगामी लोकसभा चुनाव समेत लोकतंत्र के सभी चुनावी पर्व में अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मौजूद दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों ने भी चुनाव में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में योगदान देने की शपथ ली। कार्यक्रम में स्वीप टीम के सहायक नोडल अधिकारी डॉ हरीश दफौटी, कन्हैया वर्मा, हिमांशु चौबे समेत दूल्हा और दुल्हन परिवार के लोग मौजूद रहे।