डीएम ने दिए जंगल जलाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। वनाग्नि सीजन को देखते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जंगलों में आग लगाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से राह चलते हुए जलती हुई बीड़ी सिगरेट,माचिस की तिल्ली न फेंकने की अपील भी की है।

जिलाधिकारी पाल ने कहा कि जनपद में अब तक वन विभाग के अनुसार सात वनाग्नि की घटनाएं हुई हैं। वन विभाग व प्रशासन जंगलों को आग से बचाने के लिए निरन्तर ठोस प्रयास कर रहा है। परंतु कुछ असामाजिक तत्व जंगलों को आग लगाकर वन संपदा को नुकसान पहुंचा रहे हैं,जो कतई भी ठीक नही है। उन्होंने जंगल को आग के हवाले करने वाले असामाजिक तत्वों के ऊपर कड़ी निगरानी रखने के साथ ही कठोर कार्रवाई करने के निर्देश वन विभाग को दिए है। जिलाधिकारी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वनों को आग से बचाने के लिए अपना सहयोग दें तथा वनों में आग लगाने वालों की सूचना वन विभाग को देने की अपेक्षा की ।