सीएसडी कैंटीन की मुहर लगाकर बेची जा रही थी अवैध शराब, उत्तराखंड पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी नहीं दे पाया जवाब

ख़बर शेयर करें -

अवैध शराब की बोतलों पर सीएसडी कैंटीन की मुहर लगाकर तस्करी कर हरियाणा का अमित उत्तराखंड पुलिस के हत्थे चढ़ा और जब आरोपी से शराब के कागज मांगे गए तो कोई जवाब नहीं दे पाया।

हल्द्वानी पुलिस और एसओजी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाकर टीपी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत छोटा हाथी में 102 पेटी अवैध शराब बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अमित नाम का आरोपी सोनीपत हरियाणा से छोटा हाथी में अवैध शराब लेकर हल्द्वानी सप्लाई करने आया था। प्रथम दृष्टया यह भी जांच में आया है कि शराब की बोतलों में सीएसडी कैंटीन के भी रैपर पाए गए हैं लिहाजा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट का कहना है कि इस शराब की बोतलों के ऊपर सीएसडी कैंटीन के रैपर लगें हैं, रास्ते में कोई गाड़ी को न रोके इसके लिए एडिशनल कमिश्नर दिल्ली पुलिस का लैटर भी गाड़ी के शीशे पर चस्पा किया गया था। पूछताछ में यह पता चला है कि यह शराब सोनीपत में बनाई गई है । बावजूद इसके पुलिस इस शराब के असली और नकली होने की भी जांच कराएगी। सभी 102 पेटी अवैध शराब old monk RUM है। पुलिस के अनुसार जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.