देश में कोरोना वायरस ने फिर दी दस्तक, 300 से अधिक लोग संक्रमित

ख़बर शेयर करें -

सिंगापुर के बाद इंडिया में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने फिर पैर पसारना शुरू कर दिया है।कोविड-19 के सब वैरिएंट KP.2 से 290 लोग संक्रमित हुए हैं, वहीं दूसरी ओर KP.1 वेरिएंट के कारण 34 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हालांकि दोनों जेएन1 वैरिएंट के सब वैरिएंट हैं। इनका संबंध अस्पताल में भर्ती होने के मामलों और गंभीर रूप से बीमार होने से नहीं है। इसलिए संक्रमण को लेकर अधिक चिंता की बात नहीं हैं
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में KP.1 के कुल 34 मामले दर्ज किए गए, जिसमें अकेले बंगाल में 23 मामले दर्ज किए गए। गोवा से एक, गुजरात से दो, हरियाणा से एक, महाराष्ट्र से चार, राजस्थान से दो और उत्तराखंड से एक मामला सामने आया। सब-वेरिएंट KP.2 के 290 मामले सामने आए, जिनमें से 148 अकेले महाराष्ट्र से हैं। दिल्ली में एक, गोवा में 12, गुजरात में 23, हरियाणा में तीन, कर्नाटक में चार, मध्य प्रदेश में एक, ओडिशा में 17, राजस्थान में 21, उत्तर प्रदेश में आठ, उत्तराखंड में 16 और बंगाल में 36 लोग शामिल हैं। सिंगापुर में कोरोना के 26000 से अधिक केस दर्ज किए गए हैं।