कोरोना ने फिर डराया ,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आज करेंगे समीक्षा बैठक

ख़बर शेयर करें -

विदेशों में लगातार बढ़ते कोवीड के मामलो के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने समीक्षा बैठक करेंगे। सूत्रों के अनुसार मंत्री अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य पर विचार करते हुए आज कोविड-19 स्थिति की समीक्षा करेंगे।

स्वास्थ्य, आयुष, औषधि विभाग और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक,नीति आयोग के सदस्य तथा टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह के अध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में भाग लेंगे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से वायरस के नए स्वरूप पर नजर रखने के लिए संक्रमित पाए गए नमूनों के जीनोम अनुक्रमण को बढ़ाने का आग्रह किया। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि इस तरह की कवायद देश में वायरस के नए स्वरूप का समय पर पता लगाने में सक्षम होगी और आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को सुनिश्चित करेगी। उन्होंने उल्लेख किया कि जांच-निगरानी-उपचार-टीकाकरण और कोविड-उपयुक्त व्यवहार के पालन की रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने के साथ भारत कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को सीमित करने में सक्षम रहा है और साप्ताहिक आधार पर लगभग 1,200 मामले सामने आ रहे हैं। भूषण ने कहा कि कोविड-19 की सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती अभी भी दुनिया भर में बनी हुई है। जिसके लगभग 35 लाख मामले साप्ताहिक रूप से सामने आ रहे हैं।भूषण ने कहा की जापान, अमेरिका, कोरिया, ब्राजील और चीन में मामलों में अचानक आई तेजी को देखते हुए। भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम के माध्यम से वायरस के स्वरूपों पर नजर रखने के लिए संक्रमण के मामलों के नमूनों का पूरा जीनोम अनुक्रमण तैयार करना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: भूकंप के तेज झटके से थर्राया देश, 7.1 मापी गई है तीव्रता, सुनामी का अलर्ट

भारत में खतरा नहीं, क्योंकि वैक्सीनेशन के 3 राउंड हो चुके हैं
एक्सपर्ट के मुताबिक भारत जैसे देश को खतरा नहीं है, क्योंकि हमारे देश में वैक्सीनेशन के 3 राउंड हो चुके हैं। लोगों में इम्यूनिटी डेवलप हो चुकी है। कोरोना तो भारत में भी हर जगह होगा, लेकिन वह अब हम पर इसीलिए असर नहीं कर रहा। अब कोरोना का भारत में खतरा नहीं है।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.