कोरोना की आहट से सतर्क स्वास्थ्य विभाग, तैयारियों को परखने के लिए मंगलवार को राज्यभर में होगी माॅक ड्रिल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड: कोरोना (Corona) के पूरे विश्व में बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए 27 दिसंबर को प्रदेश भर के चिकित्सालयों में मॉक ड्रिल (mock drill) की जाएगी।

सोमवार को सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा डॉ. आर राजेश कुमार ने इस मॉक ड्रिल के सफल आयोजन के लिए सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों व चिकित्सा अधीक्षकों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की गई। इस दौरान सभी को कोविड-19 (Covid-19) के समुचित प्रबंधन के लिए चिकित्सा इकाइयों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।
इस मॉक ड्रिल के अंतर्गत सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अपने अधीनस्थ अधिकारियों को एक एक चिकित्सा इकाई में मॉक ड्रिल किए जाने के लिए नामित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इस मॉक ड्रिल की कड़ी समीक्षा के लिए निर्देशित किया गया। महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा को राज्य स्तर से भी उच्च अधिकारियों को चयनित चिकित्सा इकाइयों में प्रतिभाग के नामित के लिए निर्देश दिए गए।