उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल के अंदर फंसे 40 मजदूरों को निकालने काम अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है। मजदूरों को पाइप से खाना और पानी पहुंचाया जा रहा है। टनल के ऊपरी हिस्से से अब भी मलबा गिरने की सूचना है। जिससे रेस्क्यू में देरी हो रही है।
विगत 12 नवंबर को उत्तरकाशी में यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन टनल में भूस्खलन से अंदर करीब 40 लोग फंस गए। जिन्हें बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है। बीते सोमवार को प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी ग्राउंड जीरों पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि टनल में फंसे मजदूरों के आज मंगलवार या कल बचाया जा सकता है।
उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक रुहेला ने कहा कि सुरंग के लगभग 21 मीटर हिस्से से मलबा हटा दिया गया है। लेकिन साफ किए गए हिस्से में ढीली चट्टानें चुनौतियां पैदा कर रहा है। इसलिए, साथ-साथ, सुरंग की दीवारों को शॉटक्रेटिंग के जरिए स्थिर किया जा रहा है।