सीएम ने देर शाम किया आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा, राहत कार्यो में तेजी लाने के दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार देर शाम रायपुर-थानो मार्ग पर आपदा से क्षतिग्रस्त सौंग नदी पुल के पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने क्षतिग्रस्त पुल को शीघ्रता के साथ आवागमन हेतु सुचारू रूप से संचालित किए जाने की सराहना की। अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुल के स्थायी निर्माण में भी तेजी लाने को कहा।
मुख्यमंत्री धामी ने स्थानीय लोगों और आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नदी के आसपास सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य किया जाएगा। लोगों के घरों को हुए नुकसान की भरपाई और आवश्यक मदद राज्य सरकार करेगी। सरकार आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी है। सभी संबंधित अधिकारी आपदा पीड़ितों की मदद के लिये तत्परता के साथ कार्य कर रहे हैं। दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान को कम से कम किया जा सके इस दिशा में भी कार्य योजना तैयार की जा रही है। नदियों के किनारे तटबंध के साथ ही सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जायेगा। इसके लिये यदि नदियों का चैनलाइजेशन किया जाना जरूरी होगा तो वह भी किया जाएगा।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.