मुख्यमंत्री धामी ने ली विधानसभा सदस्य की शपथ

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने धामी को विधायक पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद सीएम ने चम्पावत व प्रदेश की जनता और पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड राज्य को 2025 तक देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में लाने के पूरे प्रयास किये जायेंगे। राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष में हम हर क्षेत्र में अग्रणी राज्यों की श्रेणी में होंगे। कहा कि प्रदेश की जनता ने जो भरोसा जताया है, उसके अनुरूप उत्तराखण्ड केविकास के लिए पूरी क्षमता एवं ऊर्जा से कार्य किया जाएगा। जन सहभागिता से प्रदेश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति करे, यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। कहा कि सरकार प्रधानमंत्री मोदी के ध्येय वाक्य ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास’ को लेकर कार्य कर रही है। संकल्प पत्र में जनता से किये वायदों को गंभीरता से पूरा किया जाएगा।