ब्रेकिंग: दहशत का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। कफलीग़ैर के असों गांव में दहशत का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है। मंगलवार की आधी रात के बाद वह गांव में लगाए गए पिंजरे में फंस गया। गुलदार के कैद होने से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।
असों गांव में 29 जुलाई की रात को गुलदार ने एक बुजुर्ग महिला को निवाला बना दिया था। वन विभाग ने गांव में घटनास्थल के समीप ही गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था। चार जगहों पर ट्रैप कैमरे भी लगे थे। हालांकि गुलदार दो दिनों तक गांव में अलग अलग स्थान पर दिखा, लेकिन पिंजरे के समीप नहीं आया, लेकिन बीती रात वह पिंजरे में कैद हो गया। ग्रामीण गोपाल सिंह असवाल ने बताया कि एक गुलदार पिंजरे में फंसा है, लेकिन एक गुलदार गांव की सरहद पर घूमते दिख रहा है। इधर, रेंजर श्याम सिंह करायत और वनकर्मियों की टीम गुलदार को वन विभाग कार्यालय बागेश्वर लाया जा रहा है।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.