हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में 115666 पंजीकृत थे। 112377 ने परीक्षा में भाग लिया। 100183 परीक्षार्थी पास हुए। हाईस्कूल का परीक्षाफल 89.14 प्रतिशत रहा। बालकों का उत्तीर्ण 85.59 और बालिकाओं का 92.52 प्रतिशत रहा। जेबीएसजी इंटर कॉलेज गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत 500/500 ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। इंटरमीडिएट में 94255 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 92020 ने परीक्षा दी। 76039विद्यार्थी पास हुए। कुल परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत रहा। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97 और बालिकाओं का 85.96 रहा। प्रदेश की वरीयता सूची में विवेकानंद इंका रानीधारा अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया, सरस्वती विद्या मंदिर कुसुमखेड़ा की कंचन जोशी ने 488/500 अंक संयुक्त पहला स्थान हासिल किया।
Related Articles
विकास कार्यालयों में न अभिलेखों का सही रखरखाव, ना ही सफाई की उचित व्यवस्था, डीएम ने जताई नाराजगी
11 Sep, 2024
दो दिवसीय कोट भ्रामरी मेले का भव्य आगाज, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ
10 Sep, 2024