ब्रेकिंग: कपकोट में बारिश से तबाही, प्रभावित क्षेत्र का जायजा ले रहे हैं विधायक, देखें वीडियो

ख़बर शेयर करें -


बागेश्वर। कपकोट में मंगलवार की रात हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई है नगर क्षेत्र से ग्रामीण इलाकों तक कई जगह से नुकसान की खबरें आ रही है। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया रात से नुकसान का जायजा लेने में जुटे हुए हैं। विधायक गढ़िया ने बताया कि कपकोट के पनौरा और असों क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। सरयू नदी के उफान पर आनी नदी से लगे क्षेत्र में भी नुकसान हुआ है।
उन्होंने बताया कि कपकोट-बागेश्वर मोटर मार्ग कई जगह पर मलबा आने से बंद है। इसके अलावा क्षेत्र के अन्य सड़कों के भी बंद होने की सूचना मिल रही है। जगह-जगह मलबा गिरने से पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली की लाइन को भी नुकसान हुआ है। वहीं कुछ लोगों के आवासीय घरों के भी क्षतिग्रस्त होने की सूचनाएं मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि वह अभी फिलहाल नुकसान का जायजा ले रहे हैं। जिसके बाद वास्तविक स्थिति का और नुकसान का पता चल सकेगा। इधर निरीक्षण में गए सभासद तनुज तिरुवा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पत्थर लगने से विधायक को भी हल्की चोट लगी है।हालांकि चोट गंभीर नहीं है।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.