बिष्ट को दी भावभीनी विदाई, कुमार ने संभाला कार्यभार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिला सूचना अधिकारी गोविंद सिंह बिष्ट का स्थानांतरण पिथौरागढ़ हो गया है। स्थानांतरण पर मीडिया कर्मियों और कार्यालय स्टाफ ने भावभीनी विदाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनके स्थान पर बागेश्वर पहुंचे अतिरिक्त सूचना अधिकारी सुरेश कुमार ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

जिला सूचना कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में गोविंद बिष्ट ने कहा कि बागेश्वर उनके सेवाकाल में प्रमुख जनपद रहा है। यहां के अधिकारियों, पत्रकारों व विभागीय कर्मचारियों के सहयोग को हमेशा याद रखेंगे। नए प्रभारी जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार ने आपसी सहयोग से कार्य करने की बात कही। इस दौरान पत्रकार लोकपाल कोरंगा, अशोक लोहनी, सुरेश पांडे, वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा, रमेश प्रकाश पर्वतीय, मनोज कुमार, समेत दीप चंद्र भटट, रोबिन सिंह, सुनील कुमार, विशन लुम्याल, गिरीश चंद्र, नवीन कुमार, पंकज पांडेय आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड खनिकर्म निदेशालय का बड़ा फरमान, मैनुअल रवन्ना को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी

इधर नगर के एक होटल में जिला पत्रकार समिति के सदस्यों ने विदाई समारोह का आयोजन किया। मीडिया कर्मियों ने गोविंद बिष्ट को प्रतीक चिन्ह प्रदान किए और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर अध्यक्ष दीपक पाठक, महीप पांडेय, जगदीश उपाध्याय, राजकुमार परिहार, हिमांशु जोशी, हिमांशु गढ़िया आदि मौजूद रहे।