एनडीपीएस एक्ट का आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार, एसओजी की टीम खोज में जुटी

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। एनडीपीएस एक्ट में फरार एक वारंटी पुलिस अभिरक्षा में भाग गया है। उसे पुलिस जिला अस्पताल में कोरोना जांच और मेडिकल परीक्षण को ले गई थी। उसके बाद उसे न्यायालय में पेश करना था। घटना के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए हैं। आरोपी फरार वारंटी को खोजने के लिए एसओजी समेत टीम गठित की गई है।

आज 23 वर्षीय धीरज सिंह थापा पुत्र धन सिंह थापा, निवासी चौरासी को कोतवाली पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया। वह स्मैक के एक मामले में फरार चल रहा था। फरार वारंटी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लंबे समय से जाल बिछा रही थी। लगभग 12.30 बजे उसे पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका मेडिकल और कोरोना जांच की प्रक्रिया चल रही थी। वह एकाएक पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया। जिसे जिला अस्पताल में अफरातफरी मच गई। घटना के बाद सुरक्षा में लगी पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस ने उसे कई जगह खोजा, लेकिन वह सबके आंखों से ओझल हो गया। डॉ. गुंजन ने बताया कि कोविड जांच के लिए उसे भेजा गया था। इधर, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध एक वर्ष पुराना मामला धारा 8/21 एनडीपीएस में दर्ज था। वह फरार चल रहा था और वारंटी को गिरफ्तार उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा था। उन्होंने कहा कि आरोपी वारंटी की तलाश प्रारंभ कर दी गई है। एसओजी की टीम बनाई गई है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यदि मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.