उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं चोरी, चौकीदार को नहीं लगी भनक

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के लिए की गई तमाम तैयारियां तब धरी की धरी रह गई जब चोरों ने केंद्र से पांच उत्तर पुस्तिकाओं पर हाथ साफ कर दिया।

अल्मोड़ा जिले के भैंसियाछाना ब्लॉक अंतर्गत जीआईसी बाड़ेछीना से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार रविवार रात विद्यालय में घुसे अराजकत तत्वों ने ताले तोड़कर उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की 5 रिक्त उत्तर पुस्तिकाएं चोरी कर लीं। हालांकि अराजक तत्व बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र वाले कक्ष तक नहीं पहुंच पाए।

यह भी पढ़ें 👉  लंबे समय से फरार वारंटी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह विद्यालय के कर्मचारियों को घटना का पता चला जिसके बाद प्रधानाचार्य ने धौलछीना थाना पुलिस ने मामले की तहरीर दी। अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि प्रश्न पत्रों की निगरानी के लिए रातभर तैनात चौकीदार को भी घटना की भनक नहीं लग पाई।

यह भी पढ़ें 👉  वन भूमि हस्तांतरण के लंबित प्रकरणों की हुई समीक्षा, दर्जा राज्यमंत्री, विधायक और डीएम ने दिए प्रकरणों के जल्द निस्तारण के निर्देश