जिम्मेदारी से जनहित के कार्य करें अधिकारी-कर्मचारी: विधायक

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। विधायक सुरेश गढ़िया ने कपकोट तहसील का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें कई अवस्थाएं देखने को मिली। शौचालय साफ नहीं थे। दीवारों पर महापुरुषों के चित्र सही तरीके से नहीं लगाए गए थे। इसके अलावा सफाई का भी विशेष ध्यान नहीं दिया गया था। जिसे देखकर विधायक ने नाराजगी जताई और व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को कहा। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से बिना किसी दबाव के पूरी जिम्मेदारी के साथ जनहित के कार्य करने और पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। विधायक गढ़िया गुरुवार को कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने तहसील सभागार में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के लाभार्थियों को सहायता राशि के चेक बांटे। तहसील कार्यालय और परिसर का औचक निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने कनयूटी जाकर समूह से जुड़े किसानों को कृषि यंत्र भी वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान उनके साथ दयाल ऐठानी, गिरीश जोशी, सुंदर देव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। तहसील में हुए कार्यक्रम में प्रभारी एसडीएम मोनिका, तहसीलदार पूजा शर्मा मौजूद रहे।