बागेश्वर में 54.16 फीसदी मतदान, एक बूथ पर नहीं पढ़े वोट, लौटने लगी पोलिंग पार्टियां

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में पहले चरण में मतदान संपन्न हो गया है प्रदेश में 55.56 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि बागेश्वर में 54.16 मतदान हुआ वही मतदान संपन्न करने के बाद पोलिंग पार्टियों वापस लौटने लगी हैं। बताया जा रहा है कि देर रात तक पोलिंग पार्टी के लौटने का सिलसिला जारी रहेगा।


बाकी सुबह सुबह 7:00 से मतदान शुरू हो गया था। बागेश्वर और कपकोट विधानसभा क्षेत्र में कल 381 वोटो पर वोट पढ़ने थे, लेकिन एक बूथ मटियोली पर मतदाताओं ने चुनाव बहिष्कार किया। 380 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि पीठासीन अधिकारियों की डायरी से मिलान के बाद असल प्रतिशत पता चल पाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम को निरीक्षण में सफाई दुरुस्त मिली न व्यवस्थाएं, सख्त नाराजगी जताते हुए कार्यशैली सुधारने की दी हिदायत