बिना सत्यापन कराए बाहरी किरायेदार रखने पर चार मकान मालिकों का कटा चालान

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। बैजनाथ पुलिस ने गरुड़, टीटबाजार, बैजनाथ, गाग्रीगोल आदि स्थानों में अभियान चलाकर बाहरी ब्यक्ति/किरायेदार सत्यापनो को चैक किया। इस दौरान बिना सत्यापन कराए किरायेदार रखने पर चार मकान मालिकों और बिना सत्यापन कराए क्षेत्र में रहने वाले छह बाहरी लोगों का चालान काटा।
पुलिस टीम ने मकान मालिक रमेश सिंह कोरंगा पुत्र हरीश सिंह कोरंगा ग्राम जैसर, तारा सिंह कठायत पुत्र गंगा सिंह कठायत निवासी ग्राम मन्यूड़ा, दिलीप कुमार पुत्र गोपाल राम निवासी ग्राम मन्यूड़ा और हेमंत कुमार पुत्र मनवीर लाल निवासी ग्राम पाये को बिना सत्यापन के किराए में रखने पुलिस एक्ट में कर 5000-5000 रुपये जुर्माने से दंडित कर 20000 रुपये और 06 बाहरी ब्यक्तियों का बिना सत्यापन करे क्षेत्र में रहने पर पुलिस एक्ट में चालान कर 2250 रुपया कुल 22250 अर्थदंड वसूला गया। उक्त अभियान जारी है।