1447 ने छोड़ी वन आरक्षी भर्ती परीक्षा, जिले के 18 केंद्रों में हुई लिखित परीक्षा

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। अधीनस्थ लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में यहां आयोजित वन आरक्षी भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सपंनन हो गई है। परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिले में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों में परीक्षा देने के लिए 4741 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 3294 ने परीक्षा दी, जबकि 1447 परीक्षा में शामिल नहीं हुए। नोडल अधिकारी व एडीएम सीएस इमलाल ने बताया कि परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिले में 18 केंद्र बनाए गए थे। इसके लिए 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट व चार जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए थे। सभी केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए थे। सुबह परीक्षा केंद्र में जाने से पहले सभी की सघन जांच की गई। वीडियोग्राफी भी की गई। किसी भी केंद्र से गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है। जिले में 4741 में से 3294 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 1447 अनुपस्थित रहे।