सड़क हादसे में 12 की मौत 3 घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं चमोली जिले में शुक्रवार को एक यात्री वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से 11 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
चमोली के एसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि जिले के जोशीमठ इलाके के उरगाम में 16 यात्रियों को लेकर जा रही एक टाटा सूमो शाम करीब चार बजे खाई में गिर गई।



देहरादून में स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने बताया कि यात्री जोशीमठ से पल्ला जाखोल गांव जा रहे थे, तभी हादसा हो गया।एसपी ने कहा कि दो लोगों ने समय रहते वाहन से छलांग लगा दी।
पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य जारी है।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने पीटीआई-भाषा को फोन पर बताया कि खाई करीब 300 मीटर गहरी है और जहां वाहन के अवशेष पड़े हैं वहां तक पहुंचना मुश्किल है।
कहा जाता है कि वाहन में क्षमता से अधिक भार था और कुछ लोग उसकी छत पर बैठे हुए थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना में हुई जनहानि पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
उन्होंने चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना से फोन पर बात की और बचाव कार्य में तेजी लाने को कहा।धामी ने डीएम से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि घायलों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाए।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.