नशे की जद में युवा, स्मैक पीते वीडियो वायरल

ख़बर शेयर करें -

पहाड़ो में नशे का चलन बढ़ता जा रहा है। युवा वर्ग नशे का शिकार होकर अपने भविष्य से खिलवाड़ करने में तुला है। पहाड़ी क्षेत्रों में भी महंगे ड्रग्स का पकड़ा जाना आम होता जा रहा है। बावजूद इसके नशे पर रोक नहीं लग रही। हालात यह ही गए कि नशे के लती खुलेआम बिना किसी भय के नशा करते देखे जा रहे हैं। चम्पावत के बनबसा में दो युवकों का स्मैक लेते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है।

बनबसा क्षेत्र में दो युवकों के खुलेआम स्मैक पीने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों युवक सिगरेट में स्मैक का नशे का सेवन कर रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि दिनदहाड़े दो युवक स्मैक का नशा कर रहे हैं। इसके अलावा सिगरेट में भी नशे को भरा जा रहा है। फेसबुक व्हाट्सएप पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नशे के खिलाफ तमाम तरह के कमेंट भी आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि युवाओं को नशे की गिरफ्त से दूर करने के लिए तमाम अभियान चलाए जा रहे हैं मगर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। इधर, एस ओ लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसा है तो जानकारी जुटाकर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  जोशीगांव में बरामद हुए शवों के मामले में बोले पुलिस अधीक्षक, आर्थिक तंगी से जूझ रहा था परिवार घटनास्थल से मिला 6 पन्ने का सोसाइड नोट
Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.