उत्तराखंड बस हादसे का अपडेट: रात भर चला राहत बचाव कार्य,25 के मौत की पुष्टि

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य में बीते कल मंगलवार को पौड़ी गढ़वाल जिले के सिमड़ी गांव के पास रिखणीखाल-बीरोंखाल मार्ग पर हुए बस हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड के डीजीपी ने इस हादसे के बारे में बताया। जानकारी के मुताबिक,45 से 50 लोगों को लेकर जा रही एक बस मंगलवार को खाई में गिर गई थी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत व बचाव दल के सदस्य घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना की जानकारी देते हुए उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि अब तक 6 लोगों का रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा जा चुका है। घटना स्थल पर पहुंची ने पुलिस ने राहत और बचाव के साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी।

घटना पर अफसोस जताते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे पौड़ी जिले के सिमरी गांव के पास यात्रियों को ले जा रही एक बस के खाई में गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण खबर मिली है, जिसके मद्देनजर में आपदा प्रबंधन विभाग पहुंच रहा हूं और राहत और बचाव कार्य की समीक्षा कर रहा हूं।

यह भी पढ़ें 👉  मशहूर यूट्यबर को लारेंस विश्नोई गैंग की धमकी, 2 करोड़ की मांग