अस्पतालों में गैर हाजिर मिले डॉक्टर, एसीएमओ ने दिए वेतन रोकने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान ने दूरस्थ स्वास्थ्य केन्द्रों  पीएचसी का  औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तीन अस्पतालों में तीन डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट, दो उपनल कर्मी अनुपस्थित मिले। एसीएमओ ने सभी का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
एसीएमओ डॉ चौहान ने बताया कि निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया गया। जो कमियाँ मिलीं उनको दूर कर मरीजों के हित में कार्य करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान पीएचसी दोफाड़ में चिकित्सक सहित दो उपनल कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उनका तत्काल प्रभाव से वेतन रोकने के आदेश दिए गए। पीएचसी बनलेख में चिकित्सक सहित फार्मासिस्ट अनुपस्थित मिले। इनका भी वेतन रोकने के आदेश दिए गए। पीएचसी उधमस्थल में चिकित्सक सहित स्टाफ़ मौजूद था। पीएचसी जलमानी में भी चिकित्सक सहित स्टाफ़ मौजूद था। पीएचसी कमेडीदेवी में चिकित्सक अनुपस्थित मिले।उनका वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं।